एयरफोर्सकर्मी बनकर की एक लाख की ठगी,रिपोर्ट दर्ज




हापुड़(अमित मुन्ना)।

गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स के जवान बताकर दो लोगों ने घरेलू सामान बेचनें की बात कहकर हापुड़
निवासी एक व्यक्ति से 1 लाख 7 हजार रू ठग लिए है। इस बारे में पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हापुड़ के मोहल्ला तगासराय निवासी चंदन त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज रिपोर्ट में कहा कि फेसबुक पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स में सिपाही दर्शांकर दो लोगों अवधेश व जयकिशन ने फेसबुक पर घरेलू सामान 45 हजार रूपयें में बेचनें की पोस्ट डाली।
हापुड़ के तगासराए निवासी चंदन ने फेसबुक पर दिए नं. पर बात की और 45 हजार में सामान तय हो गया। ठग अवधेश ने बताया कि वह गाजियाबाद के ह़िंडन एयरफोर्स में तैनात हैं और उसका ट्रान्सफर केरला हो गया हैं,जिस कारण उसे सामान बेचना पड़ रहा हैं।
पीड़ित ने बताया कि घरेलू सामान सस्ते के लालच में उसनें उनके खाते में 1 लाख 7 हजार डाल दिए।
सामान न मिलने पर चंदन ने शिकायत की तो आरोपियों ने उसे धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version