प्लॉटिंग विवाद में फायरिंग का वीडियों वायरल,जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर व भाजपा नेता सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज

प्लॉटिंग विवाद में फायरिंग, वीडियो वायरल , जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर सहित भाजपा नेताओं सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज

सपा के हैंडल से ट्यूट हुआ वीडियों

हापुड़।

धौलाना के थाना कपूरपुर क्षेत्र के हापुड़-बुलंदशहर बाईपास पर आवासीय कॉलोनी की प्लॉटिंग को किसान नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर व भाजपा नेताओं के बीच हुए विवाद में भाजपा नेता के बाउंसर पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार धौलाना के बाईपास पर किसान अभय राणा उर्फ लाला की जमीन पर कॉलोनी काट रहे थे। इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर ने प्लाटिंग को अवैध बताते हुए अपना बोर्ड लगा दिया। जिससे दोनों पक्षों में ईंटों से पथराव हो गया।

आरोप है कि इस बीच ललित नागर ने वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सुमित सिसौदिया को वहां बुला लिया। जिससे उनके बाउंसर ने कई राउंड फायरिंग कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

भाजपा नेता सुमित सिसौदिया ने बताया कि उनका एक परिचित प्लॉट खरीदने गया था। वहां विवाद हो गया।

घटना के बाद भी दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में तहरीर नहीं दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ से सपा के हैंडल से वीडियो ट्यूट किया गया।

जिसके बाद आनन फानन में कपूरपुर थाने के दरोगा देवेन्द्र कुमार ने दोनों पक्षों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।

कपूरपुर थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version