पंडित बिष्णु नागर के नेतृत्व में गंगा आरती के पदाधिकारियों ने गंगा जन्मोत्सव में प्रेमानंद महाराज को किया आमंत्रित

पंडित बिष्णु नागर के नेतृत्व में गंगा आरती के पदाधिकारियों ने गंगा जन्मोत्सव में प्रेमानंद महाराज को किया आमंत्रित

हापुड़। तीर्थनगरी ब्रजघाट में एक मई से शुरू होने वाले तीन दिवसीय गंगा जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर गंगा सभा आरती समिति के कार्यकर्ताओं ने
पंडित बिष्णु नागर के नेतृत्व में वृंदावन के स्वामी प्रेमानंद महाराज को आमंत्रित किया गया है।

समिति के सदस्यों को महाराज ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आश्वासन दिया है। गंगा सभा आरती समिति के महामंत्री विष्णु नागर ने बताया कि समिति द्वारा एक मई से तीन मई तक गंगा किनारे गंगा जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर समिति की ओर से सभी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान कपिल नागर, नंद किशोर शर्मा, कुलदीप शर्मा, विनय मिश्रा, गौरव मिश्रा, अशोक यादव मौजूद रहे।

Exit mobile version