एबीएस संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पशुपालकों को किया जागरूक

सिंभावली। उप्र पशुधन विकास परिषद की अति हिमीकृत वीर्य उत्पाद केन्द्र प्रयोगशाला बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया में स्थित है।

अमेरिका से आए एबीएस संस्था के पदाधिकारियों ने गांव अटूटा का दौरा किया। जिन्होंने एबीएस के सेक्सड सीमेन द्वारा उत्पन्न हुई बछियाओं को देखा और पशुपालकों को जागरूक किया। डॉ0 दिनेश रावत ने बताया कि एबीएस और प्रदेश पशुधन विकास परिषद मिलकर एक मुहिम चला रहा है। जिसके तहत प्रदेश में पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एबीएस के द्वारा हिमीकृत वीर्य के जरिए 90 प्रतिशत बछिया होने की उम्मीद होती है।

पशुओं को निःशुल्क सेक्सड सीमेन लगाया जा रहा है। टीम ने सीमेन के जरिए पैदा हुई बछियाओं को देखा। डॉ0 रावत ने बताया कि इस प्रयोग से अभी तक पशुपालक 26 बछिया पा चुके हैं। इस मौके पर एलिना राइस, रंगिता सिंह, डॉ0 राहुल गुप्ता, शिल्पा जाधव, डॉ0 सागर सारस्वत, डॉ0 महेन्द्र सिंह, डॉ0 आशीष तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version