हापुड़। अच्छेजा स्थित एटीएमएस कॉलेज के विद्यार्थियों की श्री जगपाल स्मारक विद्यालय निजामपुर में एक माह से चल रही टीचिंग प्रैक्टिस के समापन पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रोफेसर एसपी राघव ने कहा कि मेहनत ही जिनका धर्म और कर्म है, सफलता उन्हीं के चरण चूमती है। छात्र अध्यापक प्रभात सिसोदिया, विपिन, आशीष चौधरी, कोमल ने टीचिंग प्रैक्टिस के अपने अनुभव साझा किए। स्कूल के अध्यापक नौशाद अली, दीपक आर्य, मनीष कुमार, पूनम देवी, चंद्रवती, संदीप त्यागी ने छात्र अध्यापिकाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में उपलब्धियां हासिल करने को प्रेरित किया।
श्री जगपाल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 प्रमोद कुमार ने आदर्श शिक्षक का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक में अनुशासन होना जरूरी है। एटीएमएस के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।