हापुड़-
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सभागार कक्ष में गठित समिति के समक्ष
प्रीत विहार आवासीय योजना प्रथम में दुर्बल आय श्रेणी के 12 भवनों का
लाटरी ड्रा से आवेदकों को आवंटित किये।
एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को सभागार
कक्ष में 26 आवेदकों में से 12 को भवन लाटरी ड्रा निकलने पर आवंटित किये
गये। जिनकी कुल कीमत 85 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि आनंद विहार आवासीय योजना,प्रीत विहार आवासीय
योजना द्वितीय व विस्तार में सस्ते भवन जनता को उपलब्ध कराने के उद्देश्य
को लेकर पहले आओ पहले पहले पाओ योजना के तहत दुर्बल आय वर्ग,अल्य आय वर्ग
एवं मध्यम आर्य वर्ग के भवनों का रजिस्ट्रेशन आगामी 30 अक्टूबर 2022 तक
के लिए खोल दिये गये है। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राधिकरण की
वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर ओएसडी दिनेश कुमार सिंह,वित्त नियंत्रक सत्येन्द्र
सागर,अवर अभियंता राकेश तोमर,सुभाष चंद चौबे आदि उपस्थित थे।