एचपीडीए की बिना अनुमति के अस्पतालों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं किया जाये:वीसी,42 संस्थानों को भेजा नोटिस

हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
जनपद में संचालित अस्पतालों के लाइसेंस का नवीनीकरण हापुड़ पिलखुवा विकास
प्राधिकरण की बिना अनुमति के नहीं हो सकेगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने
सर्वे कर जिले में 42 स्कूल,कालेज,अस्पताल व शोरूम संचालकों को नोटिस
भेजा है। जिसके बाद से हडक़ंप मचा हुआ है। प्राधिकरण ने चेतावनी भी दी
है,कि अतिरिक्त निर्माण का शमन कराने का आवेदन नहीं करने पर नियमानुसार
कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
    हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जनपद में
हापुड़,पिलखुवा व गढ़मुक्तेश्वर में सर्वे किया गया। जिसमें
स्कूल,कालेज,होटल,अस्पताल,फार्म हाउस,बैंकट हॉल व शोरूम में अग्निशमन
व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था एवं स्वीकृति के अतिरिक्त निर्माण कराने वाले
संस्थानों को नोटिस जारी किया था।
             इस सम्बंध में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष
अर्चना वर्मा ने बताया कि हापुड़ में 21,पिलखुवा में 10 व गढ़ में 11
संस्थानों द्वारा अग्निशमन व पार्किंग एवं अतिरिक्त निर्माण करने वाले
संस्थानों को नोटिस भेजकर व्यवस्था पूर्ण करने के साथ-साथ अतिरिक्त
निर्माण का शमन कराने को कहा था।
         उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राधिकरण द्वारा
पत्र भेजकर कहा है,कि प्राधिकरण की बिना अनुमति के अस्पतालों के
लाइसेंसों का नवीनीकरण नहीं किया जाये।

Exit mobile version