हापुड़। एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन परेड की सलामी ली और विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को संबंधित निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ने मैस का निरीक्षण करते हुए कहा कि खाना बनाते समय स्वच्छता व शुद्धता का ध्यान रखा। वहीं शस्त्रागार का निरीक्षण में कहा कि शस्त्रों का रख रखाव ठीक रहे और उनको चलाने का अभ्यास करते रहे। इसके अलावा उन्होंने परिवहन शाखा, बैरक आदि का निरीक्षण किया और फिल परेड की सलामी ली।