उघमी व एसएसवी कॉलेज के पूर्व उपप्रबंधक का निधन ,व्यापारियों में शोक की लहर


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
दास इलैक्ट्रिक स्टोर के मालिक व एस एस वी इंटर कॉलेज के पूर्व उपप्रबंधक पुरूषोत्तम कंसल(मामा जी) का आज बीमारी के चलते निधन हो गया।
हापुड़ के त्रिवेणी गंज निवासी उघमी व एस एस वी इंटर कॉलेज के पूर्व उपप्रबंधक पुरूषोत्तम कंसल(मामा जी) लम्बें समय से बीमार चल रहे थे। वो काफी मिलनसार व सामाजिक थे। शनिवार की सुबह उनका निधन (कोरोना से नहीं) हो गया। उनके निधन से व्यापारियों व गणमान्य व्यकियों ने शोक व्यक्त किया।
उनके पुत्र आशीष कंसल व नलिन कंसल ने बताया कि वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 11 बजे त्रिवेणी गंज से ब्रजघाट के लिए प्रस्थान करेगी। हापुड़ उदय न्यूज परिवार मामा जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करतें हैं।

Exit mobile version