ई-रिक्शा में छत पर व्यक्ति का वीडियो वायरल होने पर ई-रिक्शा को सीज कर काटा चालान

ई-रिक्शा में छत पर व्यक्ति का वीडियो वायरल होने पर ई-रिक्शा को सीज कर काटा चालान

, हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में ई-रिक्शा में छत पर व्यक्ति का वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा को सीज कर तीन हजार रुपए का चालान काट दिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के   ई-रिक्शा की छत पर व्यक्ति के बैठा हुए और उसमे क्षमता से अधिक सामान रखकर वायरल वीडियो में चालक बेखौफ होकर दौड़ाता नजर आ रहा है। चालक की ये जरासी लापरवाही हादसे को न्योता दे सकती है। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर उपदेश कुमार ने बताया कि मामलें में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर ई-रिक्शा को तलाश कर सीज कर दिया। इसके साथ ही 3 हजार रुपये का चालान भी काटा। यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version