इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर ने  सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कैंप का अयोजन, सर्वाइकल कैंसर से  हर साल 70 हजार  महिलाओं की मौत हो जाती हैं, इसलिए टीकाकरण जरूरी – रेनू अग्रवाल ,वैशाली 

इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर ने
सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कैंप का अयोजन,
सर्वाइकल कैंसर से  हर साल 70 हजार  महिलाओं की मौत हो जाती हैं, इसलिए टीकाकरण जरूरी – रेनू अग्रवाल ,वैशाली
हापुड़।
इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर ने देवनंदनी अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कैंप का अयोजन कर महिलाओं व बच्चियों को वैक्सीन लगवाई तथा एक स्कूल को म्यूजिक सिस्टम भेंट किया।
 इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर की चेयरमैन मनीषा कौशिक  के विजिट के अवसर पर  कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा।
संचालन करते हुए जसमीत कौर ने इस बार की थीम हार्ट बीट्स की जानकारी दी।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रेनू अग्रवाल व सचिव वैशाली ने बताया कि  टीकाकरण और पैप स्मीयर के साथ सरल स्क्रीनिंग परीक्षण हमारे देश से इस कैंसर को खत्म करने में मदद कर सकता है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है और यह हर साल 70000 से अधिक भारतीय महिलाओं की इससे मौत हो जाती है। इसके अलावा उन्होंने क्लब की  प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान शिवा प्राथमिक पाठशाला के बच्चों ने गणेश वंदना व नारी सशक्तिकरण पर नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
 इस मौके पर क्लब द्वारा 60 लोगों को टी शर्ट वितरित की गई। डॉ. अंजना, डॉ.रुचि, सिम्मी अग्रवाल, पारुल, तनु, डॉ. विमलेश, डॉ. दीपशिखा, सलोनी, रेशू, प्रीति, श्वेता आदि मौजूद रहीं।
Exit mobile version