इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हापुड़ के पंकज कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, ब्रजमोहन अग्रवाल को, सचिव, महेंद्र कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत

हापुड़। इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हापुड़ चैप्टर की साधारण सभा सोमवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें पंकज कुमार अग्रवाल को सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया।

सोसायटी के संरक्षक नरेंद्र कुमार अग्रवाल के आवास पर आयोजित सभा में मेरठ से आए एमएस जैन व जेके जैन की देखरेख में चुनाव * संपन्न हुआ। इसमें आगामी दो सालों के लिए पंकज कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, ब्रजमोहन अग्रवाल को, सचिव, महेंद्र कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि सोसायटी का उद्देश्य जनसेवा है। जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए समय-समय पर जागरूकता के कैंप लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास भी किया जाएगा। संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को जन सेवा के कार्यों में आगे आना चाहिए। इस मौके पर डॉ. आरडी शर्मा, चक्रवर्ती गर्ग, मुकेश

Exit mobile version