आर्य समाज मंदिर के 47वें वार्षिकोत्सव पर पं. कुलदीप विद्यार्थी ने बताया परिवार को स्वर्ग कैसे बनाएं


हापुड़। आर्य समाज मंदिर के 47वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर बिजनौर से पधारे पं0 कुलदीप विद्यार्थी ने अपने भजनों के माध्यम से परिवार को स्वर्ग कैसे बनाएं विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। सत्संग में आने का लाभ तब मिलता है, जब हम उन पर आचरण करें, यज्ञ का अर्थ त्याग है। जब हम त्याग पूर्वक जीवन व्यतीत करते हैं तो फिर परिवार में कोई विवाद नहीं होता। सुभाष चुद मित्तल, प्रेमचंद आर्य, विजय आर्य, रविन्द्र उत्साही, अनुज आर्य, अशोक गोयल, बीना गोयल, अशोक सिंहल, सुनील गुप्ता, अजय आर्य, गौरव शास्त्री, कपिल आर्य, संदीप गोयल आर्य, रघुवीर सिंह आर्य, संतोष आर्य, धर्मपाल आर्य समेत तमाम आर्य समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version