आधी रात को हापुड़ में महसूस हुए भूकंप के झटके,लोग सहमें,घरों से निकलें

हापुड़। कई राज्यों के साथ हापुड़ में भी आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए । जिससे लोग सहम गए और अपनें घरों से बाहर निकल आएं।

जानकारी के अनुसार दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा उत्तराखंड, आदि में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हापुड़ में भी भूकंप के झटके लगनें से लोग सहम गए। घरों के सामान व पंखें अपने आप हिलनें लगे। लोग अनहोनी की आंशका के चलते घरों से बाहर निकल आएं।

श्रीनगर निवासी सुमित ,सौरभ ने बताया कि अचानक आधी रात को उन्हें घर की चीजें हिलते हुए महसूस हुई और वे तुरन्त ही जाग कर परिवार सहित घर के बाहर आ गए थे।

Exit mobile version