गाज़ियाबाद प्रवीण और उनकी पत्नी, एक संविदा कर्मचारी, जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया, राजनगर स्थित टेस्ट ब्लॉक- III में तैनात थे। कार्यपालन यंत्री शेर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी दोनों पिछले पांच साल से कार्यालय में काम कर रहे हैं और कार्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने जिम्मेदार संस्था को दोनों का तबादला करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को कार्यपालक संस्था एसके मैनेजमेंट सर्विस ने प्रवीण शर्मा को टेस्ट ब्लॉक-तीन से टेस्ट ब्लॉक-तीन और उनकी पत्नी चंचल शर्मा को टेस्ट ब्लॉक-तीन से हटाकर टेस्ट ब्लॉक-सातवें में पदस्थापित किया है. संविदा कर्मी प्रवीण का कहना है कि विभाग ने उनकी एक नहीं सुनी और ग्रेड-ए से ग्रेड-सी में शिफ्ट कर दिया है. वे इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री से करेंगे। उन्होंने बुधवार को कार्यपालन यंत्री कार्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.