हापुड़। नगर के अधिकांश क्षेत्र की विघुत आपूर्ति बरसात व तूफान के कारण व ट्रांसफार्मर फूंकनें के कारण चार घंटे से ठप्प है। 11 बजे तक बिजली आनें की सम्भावना है।
गुरुवार शाम 6 बजें से तेज हवाएं व बरसात के चलते दिल्ली रोड़ से जुड़े दर्जनों मौहल्लों की विघुत आपूर्ति ठप्प हो गई तथा साथ ही एक ट्रान्सफारमर फूंक गया। बिजली कर्मी उसे ठीक कर रहे हैं। जिस कारण आपूर्ति 11 बजे तक बिजली आनें की सम्भावना है।