अवैध पशु कटान करते समय तीन तस्कर गिरफ्तार, मीट व उपकरण बरामद

हापुड़ (अनूप सिन्हा)।

हापुड़ नगर पुलिस ने अवैध पशु कटान करते समय तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृत पशुओं के अवशेष व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए।

थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान करते समय 3 सदस्यों
इमरान पुत्र सगीर निवासी देहली गेट थाना हापुड , जावेद पुत्र सगीर निवासी अली नगर ईदगाह रोड थाना हापुड़ व तैय्यब पुत्र मेहर इलाही निवासी भन्डा पट्टी थाना हापुड को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मृत पशुओं के अवशेष व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

Exit mobile version