अवैध निर्माण करनें वालें होगें भूमाफिया घोषित – वीसी डॉ नितिन गौड़

हापुड़। एचपीडीए उपाध्यक्ष ने जनपद में बार बार अवैध निर्माण करनें व अवैध कालोनियों काटने वालों के विरुद्ध भूमाफिया के तहत कार्यवाही की जायेगी।

वीसी गढ़मुक्तेश्वर गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट विकास क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। वीसी ने गढ़मुक्तेश्वर-ब्रजघाट विकास क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत कालोनाईजेशन किए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से जानकारी ली तो बताया गया कि इन स्थानों पर पूर्व में भी अनाधिकृत कालोनाईजेशन के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

उन्होंने निर्देश दिए कि अनाधिकृत रूप से विकसित हो रही सभी कालोनियों में प्रभावी ध्वस्तीकरण कराया जाये तथा जिन अनाधिकृत विकासकर्ताओं के द्वारा बार- बार अवैध कालोनी बार बार विकसित की जा रही हैं, उनके विरुद्ध भू-माफिया घोषित कराने हेतु नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version