अलकनंदा अपार्टमेंट में घुसकर चोरों ने की आधा दर्जन फ्लैटों में की लाखों रूपए के सामान व जेवर चोरी ,

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने कड़ी सुरक्षा वालें आनंद विहार कालोनी स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में आधा दर्जन फ्लैटों मेंघुसकर चोरों ने लाखों रूपए के सामान व जेवर चोरी कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के दिल्ली रोड़ पर एचपीडीए की आवासीय योजना आनंद विहार स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट के एमआईजी व टाईप दो फ्लैटों में बुधवार देर रात घुस आए और उन्होंने रीता सहित 6 फ्लैटों में बंद पड़े फ्लैटों में चोरी की । बाद में चोरों ने आसपास के फ्लैटों की बाहर से कुंडी लगा कर फरार हो गए।

गुरुवार सुबह आसपास रहने वालों को जब चोरी की घटना का पता चला,तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी।

Exit mobile version