अभिनेता सलमान खान के फर्जी नंबर को फॉरवर्ड करके आई 400 कॉल

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव निवासी बिजली मकेनिक के मोबाईल पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फर्जी मोबाईल नंबर को फॉरवर्ड करके दो दिन में 400 फोन कॉल आ चुकी हैं। जिससे पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव बागड़पुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वो बिजली मकेनिक का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। कुछ शरारती तत्वों ने गूगल पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का एक फर्जी मोबाईल नंबर डाल रखा है। अब किसी अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता सलमान खान के नाम से गूगल पर आ रहे मोबाईल नंबर को उसके नीजि नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया है।

जिससे अभिनेता सलमान खान के प्रसंशक इस नंबर पर 400 बार कॉल कर चुके हैं जोकि सभी कॉल फॉरवर्ड होकर सीधे उसके नंबर पर आ रही हैं। जिनसे वो बहुत दुखी व परेशान हो चुका है। पीड़ित ने बताया कि रात्रि के समय एक अनजान नंबर से उसके मोबाईल नंबर पर फोन आया और उसने धमकी देते हुए कहा कि मैं दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूँ या तो अपना नंबर जल्द से जल्द बंद कर दो अन्यथा अंजाम बहुत ही बुरा होगा। जिसके बाद से वो ओर ज्यादा डर गया है। अब पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी सोमबीर सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व का काम है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version