अनुपस्थित रहे मतदान कर्मियों को 6 फरवरी को ट्रेनिंग का आखिरी मौका , ट्रेनिंग ना करनें वालों पर होगी एफआईआर-प्रेरणा सिंह

हापुड़़। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियो प्रशिक्षण 1 फरवरी से 5 फरवरी 2022 तक एसएसवी इंटर कॉलेज में दिया जा चुका है प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ऐसे अधिकारी व कर्मचारी गण जिन्होंने अभी तक विधानसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है उन्हें एक अवसर प्रदान करते हुए कल दिनांक 6 फरवरी 2022 को उक्त स्थान पर प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की गई है यदि उसके उपरांत भी वे प्रशिक्षण ग्रहण नहीं करते हैं तो ऐसे अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होने बताया कि सभागार में मतदान प्रक्रिया की सैद्धान्तिक प्रशिक्षण देने के बाद कमरों में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन संचालन के बारे मंे प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने सीएमओ को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान 01 से 06 फरवरी तक बूस्टर डोज लगाने के लिए दो चिकित्सा टीम एस एस वी इंटर कालेज में तैनात करें। उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन कार्य हेतु सभी कर्मचारियों को प्रिकाशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमओ के साथ-साथ जिला होम्योपैथी अधिकारी तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मेडिसिन किट, सेनेटाइजर, मास्क का वितरण कराये।
उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हापुड़ को निर्देशित किया है कि कोविड-19 को देखते हुए विद्यालय परिसर, प्रशिक्षण हाल तथा सभी कमरों की नियमित सफाई एवं सैनेटाइजेशन करायें। इसके लिए पर्याप्त सफाई कर्मियों की तैनाती करें।उन्होने बताया कि प्रशिक्षण को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एस एस वी इंटर कालेज में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता तथा उप निदेशक कृषि रक्षा विपिन दुवेदी को नामित किया गया है कि प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कराये।

Exit mobile version