हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के फ्री गंज रोड़ स्थित रेलवें पार्क में लोगों ने एक दूसरें के सहयोग से रविवार को पार्क में लगवाई मशीनों के बाद ओपन जिम का उद्घाटन किया गया।
रेलवे पार्क प्रबंध समिति के पदाधिकारी लोकेश अग्रवाल छावनी वाले (प्रधान) बॉबी दीवान (सचिव) वह सरजीत सिंह चावला (कोषाध्यक्ष), विनोद कंसल दाल मिल वाले (उपप्रधान) ने बताया कि लोगों को स्वस्थ रहनें के लिए आज के समत में.अपना खांनपान.संतुलित व व्यायाम करना चाहिए, इसी उद्देश्य से पार्क में मशीनें लगवाई. गई है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन सरजीत सिंह चावला ने किया एवं लोकेश अग्रवाल ने रिबन काटकर ओपन जिम का उद्घाटन किया।
इस मौकें पर पंजाबी सभा से प्रधान मनमोहन छाबड़ा एवम् समस्त पदाधिकारी एवं रोटरी क्लब से प्रधान नवीन जिंदल ,सचिव हरीश छाबड़ा व समस्त पदाधिकारी ने भाग लिया और ओपन जिम की मशीन में अपना सहयोग दिया ।