हापुड़़। नगर की प्रमुख वैश्य समाज की संस्था अग्रवाल महासभा रजि० हापुड़ के त्रिवार्षिक चुनाव 5 मार्च को एस एसवी कॉलेज परिसर में होगें।
समाज सेवा के क्षेत्र में हापुड़ में कार्यरत संस्था अग्रवाल महासभा रजि० हापुड़ के त्रिवार्षिक चुनाव दिनांक 5 मार्च, 2023 दिन रविवार को एवं मतगणना दिनांक 6 मार्च 2023, दिन सोमवार को होना निश्चित हुआ है।
महामंत्री पुनीत गर्ग ने बताया कि
मतदान सम्पन्न कराने हेतु डा. नवीन चंद सिंह प्राचार्य, एस.एस. वी. डिग्री कॉलिज, हापुड़ को संस्था ने चुनाव अधिकारी हेतु चयनित किया है। चुनावों का मतदान स्थल एवं मतगणना स्थल एस.एस.वी. डिग्री कॉलिज परिसर, हापुड़ को तय किया गया है।
सभी मतदाता अपने मतदाता परिचय पत्र को संस्था कार्यालय से कार्यालय सहायक से मिलकर प्राप्त कर लें। शेष मतदान कार्यक्रम की घोषणा चुनाव अधिकारी नवीन चंद सिंह द्वारा शीघ्र ही की जाएगी।