अखिलेश यादव के पुतला फूंकने पर भड़के सपाइयों ने किया हंगामा

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अखिलेश यादव के पुतला फूंकने पर भड़के सपाइयों ने किया हंगामा
हापुड़। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने एक संगठन पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पुतला फूंकने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में तहरीर भी दी।
छात्र नेता रविंद्र यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ था। युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिले। कॉलेज, अस्पताल और विद्युत का बड़ा स्ट्रक्चर सपा सरकार में तैयार किया गया था। लेकिन इन दिनों एक संगठन के पदाधिकारी लगातार उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अभद्र टिप्पणी के साथ ही उनका शहर में पुतला भी फूंक दिया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस, प्रशासन द्वारा संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे सपाई में कड़ा रोष व्याप्त है। जबकि कोरोना महामारी में एक स्थान पर इतनी अधिक संख्या में लोगों के एक साथ खड़े होने पर रोक है। इस मामले में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली जाकर, पुलिस में तहरीर दी, पुतला फूंकने वालों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
इस मौके पर गौरव गोयल, हिमांशु, संजय सिंह, गौरव कुमार, रोहित जाटव, गौरव जाटव आदि मौजूद रहे।

अखिलेश यादव के पुतला फूंकने पर भड़के सपाइयों ने किया हंगामा

हापुड़। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने एक संगठन पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पुतला फूंकने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में तहरीर भी दी।

छात्र नेता रविंद्र यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ था। युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिले। कॉलेज, अस्पताल और विद्युत का बड़ा स्ट्रक्चर सपा सरकार में तैयार किया गया था। लेकिन इन दिनों एक संगठन के पदाधिकारी लगातार उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अभद्र टिप्पणी के साथ ही उनका शहर में पुतला भी फूंक दिया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस, प्रशासन द्वारा संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे सपाई में कड़ा रोष व्याप्त है। जबकि कोरोना महामारी में एक स्थान पर इतनी अधिक संख्या में लोगों के एक साथ खड़े होने पर रोक है। इस मामले में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली जाकर, पुलिस में तहरीर दी, पुतला फूंकने वालों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई है।

इस मौके पर गौरव गोयल, हिमांशु, संजय सिंह, गौरव कुमार, रोहित जाटव, गौरव जाटव आदि मौजूद रहे।

Source link

Exit mobile version