अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार,चोरी के 6 वाहन कार व बाईकें बरामद
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। थाना धौलाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के 6 वाहन (02 कार व 04 मोटर साइकिल) तथा दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किए।
थाना धौलाना पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों बुलन्दशहर निवासी निशांत व गाजियाबाद बेब सिटी निवासी अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर चोरी के दो कार , चार बाईकें व दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई है।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार चोर एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।