हिन्दू युवा वाहिनी ने सपा सांसद का पुतला फूंका, सदस्यता समाप्त करने की मांग

हिन्दू युवा वाहिनी ने सपा सांसद का पुतला फूंका, सदस्यता समाप्त करने की मांग

, हापुड़।

हिंदू युवा वाहिनी ने हृदय सम्राट राणा सांगा को गद्दार कहने पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन
पुतला फूंका। युवा कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोकसभा की सदस्यता समाप्त करके उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की मांग की है।

जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने लोकसभा में भारत के वीर योद्धा राणा सांगा पर टिप्पणी की है, जबकि राणा सांगा ने देश की शान के लिए तमाम युद्ध लड़े थे लेकिन कभी हार नहीं मानी थी। लोकसभा से ऐसे लोगों की सदस्यता समाप्त करके कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी समाज और जाति के ऊपर कोई टिप्पणी न कर सके।

राजीव शर्मा ने बताया कि भारत के वीर योद्धा राणा सांगा पर सपा सांसद के द्वारा की गई टिप्पणी की क्षत्रिय महासभा घोर निंदा करती है। ऐसे लोगों की लोकसभा सदस्यता खत्म करके रिपोर्ट दर्ज की जाए। अगर कानूनी कार्रवाई नहीं होगी,तो
प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।

इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया ।

विरोध प्रद‌र्शन में राजीव शर्मा ,विकास शर्मा, कृष्णगोपाल शर्मा, विशाल, कुलदीप कश्यप, नवीन, नितिन, अशोक सैन गौरव शर्मा, कपिल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version