– अन्य जनपदों से कई जज हापुड़ भेजे
हापुड़।
हाईकोर्ट द्वारा प्रदेश स्तर पर किए गए न्यायिक अधिकारियों के तबादलों में हापुड़ के भी कहीं न्यायिक अधिकारियों को तबादला अन्य स्थानों पर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अपर जिला जज श्वेता दीक्षित तथा अपर जिला जज छाया शर्मा को पीलीभीत भेजा गया है वही अपर जिला जज राखी चौहान को इटावा और अपर जिला जज कमलेश कुमार को बस्ती स्थानांतरित किया गया है।
वहीं अपर जिला जज हनी गोयल को बिजनौर से, अपर जिला जजज ज्ञानेंद्र सिंह यादव को मुरादाबाद से, अपर जिला जज मिताली गोविंद राय, सिविल जज जू.डि.आभा को प्रयागराज से, सिविल जज सी.डि. डा.ब्रह्मपाल सिंह को रामपुर से, सिविल जज सी. डि. सुनील शेखर को झांसी से हापुड़ भेजा गया है।