हापुड़ से गायब दो बच्चों को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा
हापुड़ । कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास ‘कालोनी से 22 सितंबर को दो बच्चे संदिग्ध हालत में गायब हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने अथक प्रयास कर हरदोई रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार निवासी सफीउल्लाह (11 वर्ष), नूरआलम (12 वर्ष) यहां आवास विकास कालोनी में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे थे। यहीं पर वह एक मदरसे में शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। 22 सितंबर को अचानक दोनों गायब
हो गए।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ दोनों बालकों की तलाश शुरू कर दी। टीम ने आरपीएफ और जीआरपी के व्हाट्स एप ग्रुप पर दोनों बच्चों के फोटो डाल दिए। बताया गया कि बच्चे ट्रेन में सवार होकर बिहार के लिए निकल गए थे। हरदोई रेलवे स्टेशन पर वह पानी पीने
के लिए उतरे तो उनकी ट्रेन छूट गई। जीआरपी ने बच्चों से उनके घर को जानकारी करते हुए पूछताछ की।