हापुड़ में 14 जनवरी को अनुसूचित समाज के डॉक्टर, प्रोफेसर,शिक्षक व सफाई कर्मचारियों सहित 225 प्रतिभाओं को होगा सम्मान
हापुड़। सामाजिक समरसता मंच की बैठक आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें 14 जनवरी 2024 को प्रांत 10:00 बजे सामाजिक समरसता समारोह का आयोजन करना निश्चित हुआ है जिसमें अनुसूचित समाज के डॉक्टर प्रोफेसर प्रिंसिपल्स लेक्चर और ऐसे सफाई कर्मचारियों कुल 225 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना निश्चित हुआ है कार्यक्रम डॉ विकास अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न होगा जिसमें नगर से करीब 2000 लोग सम्मिलित होंगे मीटिंग में राजेंद्र गुर्जर उमेश त्यागी सुभाष सैनी सागर सैनी सभासद अनिल वर्मा सभासद नितिन शर्मा सभासद अजय कस्तूरी सभासद वंदना सिंघल भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग प्रवीण सिंघल चंद्रप्रकाश ठठेरे राजकुमार रविंद्र कुमार राजीव बंसल आर्य समाज मंत्री संदीप आर्य डॉ पदम सिंह तारा सिंह मुकेश तोषनीवाल संजय गुलाटी विजय कुमार त्यागी सभासद भूपेंद्र सिंह सौदान सिंह वेद प्रकाश सुंदर आर्य टुकीराम गर्ग अजय सुंदर नारायण त्यागी जयप्रकाश शर्मा अर्चित सिंघल डॉ पायल गुप्ता गुंजन गर्ग संदीप आर्य बृजेश कुमार अक्षय अग्रवाल प्रवीण कुमार संगीता मित्तल मंजू कंसल डॉ जय भगवान शर्मा सुधांशु गोयल दुर्गेश तोमर राकेश गुप्ता तेजेंद्र शर्मा करतार सिंह आदि उपस्थित रहे।