हापुड़ पहुंची वंदेमातरम् ट्रेन, यात्री बोलें – भारत माता की जय , देखने को लगी भीड़ ,ली सेल्फी, बरसाएं पुष्प, नहीं नगर आए नेता व जनप्रतिनिधि

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद शनिवार दोपहर पहले दिन वंदेमातरम् ट्रेन हापुड़ स्टेशन पर पहुंची,तो लोगों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पुष्प वर्षा कर ट्रेन का स्वागत किया और ठहराव की मांग की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसके बाद ट्रेन मेरठ से चलकर लखनऊ के लिए रवाना हुई।

दोपहर को हापुड़ स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर लोगों ने भारत माता की जयकार करते हुए पुष्प वर्षा कि और सभी अपने मोबाइल से ट्रेन के आने का वीडियो बनानकर सेल्फी लेने लगे । इस दौरान लोगों के चेहरे पर उत्साह अलग ही दिखाई दे रहा था।

उधर यात्रियों ने मांग की है कि काफी संख्या में विभिन्न स्थानों पर जाते हैं। इससे यात्रियों को काफी सुविधा और राहत मिलेगी।

गायब रहे जनप्रतिनिधि व भाजपाई

हापुड़ में वंदेमातरम् ट्रेन का स्वागत करने के लिए जिलें का कोई जनप्रतिनिधि व भाजपाई नजर नहीं आया,जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा।

Exit mobile version