हापुड़ नगर पालिका में टेंडरों को लेकर चल रहे घमासान के बीच ईओ सौरभ नाथ का अयोध्या हुआ ट्रान्सफर

हापुड़। नगर पालिका परिषद में
टेंडरों की प्रक्रिया को लेकर चल रहे घमासान के बीच अचानक ईओ सौरभ नाथ का ट्रान्सफर शासन ने अयोध्या कर दिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों और नलकूप संचालन के टेंडर को लेकर पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लग रहे थे। इस मामले की शिकायत डीएम प्रेरणा शर्मा से की गई थी। डीएम ने मामले की जांच एडीएम संदीप सिंह को सौंपी है। आरोप है कि टेंडर में नियम और शर्तों की अनदेखी करते हुए टेंडर छोड़े गए हैं। मामले में शिकायत के बाद दोनों टेंडरों की जांच एडीएम संदीप कुमार कर रहे हैं। जलकल के टेंडर में भी अनियमितताएं बरतने की बात सामने आ रही है। आरोप है कि नियमों की अनदेखी करते हुए गलत तरीके से इनकी तिथि बढ़ाई गई और अपने चहेतों को टेंडर दे दिया गया। वहीं जांच के दौरान भी अधिकारियों ने टेंडर की फाइल दबाने का प्रयास किया।

मामले में विधायक विजयपाल आढ़ती ने भी शासन में शिकायत की थी। हालांकि कुछ दिन पूर्व ईओ अवकाश पर जा चुके हैं। टेंडर प्रक्रिया की जांच कमिश्नर स्तर से भी की जा रही है। उधर सभासदो ने कमिश्नर को दिए पत्र में कहा था कि टेंडर बिल्कुल निष्पक्ष व वीडियो ग्राफी के बीच हुआ था, परन्तु राजनीतिक कारणों से आर्डर जारी नहीं किया गया।

इस बीच शासन ने ईओ सौरभ नाथ का ट्रान्सफर अयोध्या नगर निगम में उप आयुक्त पद पर कर दिया।

Exit mobile version