हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर चल रही वकीलों की हड़ताल 35 दिन बाद समाप्त हो गई। मंगलवार को काम पर लौटे वकीलों का कचहरी गेट पर शहर कोतवाल ने फूल देकर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार गत् 29 अगस्त से पुलिस लाठीचार्ज व दोषी पुलिसकर्मियों के तबादले को लेकर चल रही हड़ताल 35 दिन बाद अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के तबादले के बाद समाप्त हो गई।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर चल रहे अधिवक्ताओं ने मंगलवार से न्यायिक कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही मांगो को प्रशासन द्वारा मान लिया गया है।
मंगलवार को कचहरी खुलने से वादकारियों की भीड़ लग गई। वहीं रजिस्ट्री विभाग व तहसील में भी काम हो गया।
उधर कचहरी काम पर लौटे वकीलों का गेट पर शहर कोतवाल ने फूल देकर स्वागत किया।