हापुड़ के सर्राफ में मेरठ के सर्राफ का हड़पा आठ लाख रुपये का सोना, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक सर्राफा कारोबारी ने जेवरात बनाने के नाम पर मेरठ के एक सर्राफा कारोबारी के आठ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के गांव शाहजहांपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह गांव में ही सर्राफ का काम करता है। सिटी कोतवाली इलाके के मोहल्ला चामड़वाला निवासी एक व्यक्ति भूपेंद्र भी सर्राफा का काम करता है।
दोनों का काफी समय से आपस में कारोबार चलता है। पीड़ित ने उक्त व्यक्ति को 15 ऑक्टूबर 2022 को अपने घर के जेवर गलाकर 259 ग्राम सोने के जेवर बनाकर दिए थे। इसमें से उसने 155 ग्राम सोने के जेवर तो वापस कर दिए, लेकिन उसके पास 104 ग्राम सोना बाकी रहा गया।
इस बात को करीब तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन वह सोना वापस नहीं कर रहा है। जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।