हापुड़ के बंदियों को गाज़ियाबाद से गौतमबुद्धनगर ट्रान्सफर किए जाने पर अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश, जेलमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा

हापुड़ के बंदियों को गाज़ियाबाद से गौतमबुद्धनगर ट्रान्सफर किए जाने पर अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश, जेलमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ बार एसोसिएशन ने शासन द्वारा हापुड़ जिलें के बंदियों को गाज़ियाबाद डासना जेल से गौतमबुद्धनगर जेल में ट्रांसफर किए जाने के विरोध में जेलमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सदर विधायक को सौंपा है।

हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल व सचिव वीरेन्द्र सैनी ने सदर विधायक विजयपाल आढ़ती को सौंपें ज्ञापन में कहा कि 2022 में जनपद हापुड के बन्दियों को जिला कारागार डासना, जिला गाजियाबाद से जिला कारागार नोएडा में स्थानान्तरित करने हेतु शासनादेश जारी हुआ था उस समय जिला कारागार डासना, जिला गाजियाबाद में लगभग 5500 बंदी निरूद्ध थे तथा जनपद हापुड में कारागार का निर्माण भी उस समय अनिश्चित था परन्तु वर्तमान में जिला कारागार डासना, जिला गाजियाबाद में लगभग 4000 बन्दी निरूद्ध हैं तथा जनपद हापुड में कारागार का निर्माण भी शीघ्र ही पूरा होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय हापुड से जिला कारागार डासना, जिला गाजियाबाद की दूरी मात्र 25 कि०मी० है जबकि नोएडा जिला कारागा की दूरी लगभग 70 कि०मी० है जिससे जनपद हापुड के बंन्दियों को नोएडा से हापुड न्यायालय में लाये जाने में अधिक दूरी, जांम व असुरक्षा का सामना करना पडेगा, साथ ही सरकारी धन का भी अपव्यय होगा, साथ ही बन्दियों के परिजनों एवं अधिवक्ताओं को भी मुलाकात करने में परेशानी होगी जबकि जनपद हापुड में कारागार का निर्माण पूर्ण होने जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि शासनादेश 2022 के बाद में आज की परिस्थिति वर्तमान में बदल चुकी है इसलिए शासनादेश 2022 को इस समय प्रभाव में लाकर जनपद हापुड के बंदियों को नोएडा स्थानान्तरित किया जाना उचित एवं जनहित में नहीं है।

अधिवक्ताओं ने कारागार मंत्री से जनपद हापुड के बंदियों को जनपद हापुड में कारागार का निर्माण पूर्ण होने तक जिला • कारागार डासना, जिला गाजियाबाद में ही निरूद्ध रखे जाने की मांग की है।

Exit mobile version