बाईक से घायल हुए नवविवाहित युवक की मौत, सदमें में परिजन

बाईक से घायल हुए नवविवाहित युवक की मौत, सदमें में परिजन

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए नवविवाहित युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजन सदमे में आ गए।

जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव देहरा के रहने वाले जमाल के अहमद (20) की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। तीन दिन पहले वह गुलावठी मसूरी मार्ग पर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अहमद ने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले में परिजन मृतक का शव बिना पीएम कराए ही ले गए।

Exit mobile version