पिलखुवा क्षेत्र में 3133 भवनों पर लगा टैक्स, नोटिस जारी

पिलखुवा क्षेत्र में 3133 भवनों पर लगा टैक्स, नोटिस जारी

हापुड़।
पिलखुवा नगर पालिका की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में 3133 भवनों को टैक्स के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया। इन सभी भवनों को कर वसूली का नोटिस भेजा जाएगा।

मोहल्ला डबरिया में 1219 भवनों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। नगर पालिका ने 31 मार्च तक सभी नए भवनों की पहचान करने का लक्ष्य रखा है। कर वसूली के लिए 52 बड़े बकायेदारों को आरसी जारी की गई है।

सभासद चेतन राणा ने करोड़ों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बोर्ड की सराहना की। सभासद प्रदीप तेवतिया ने इमरजेंसी वाहनों पर सफाई कर्मचारियों की 24 घंटे उपलब्धता की मांग की। सभासद दीपक शुक्ला ने शहर में अधिक बिजली के खंभे लगाने का प्रस्ताव रखा।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान सफाई और पेयजल की निःशुल्क व्यवस्था का निर्णय लिया गया। बैठक में सभासद राकेश सिंह तोमर, संजय राणा, लोकेश प्रजापति और राजेश कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version