मोनाड विश्वविद्यालय के छात्र हिमांशु ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुशू प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज पदक जीता

मोनाड विश्वविद्यालय के छात्र हिमांशु ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुशू प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज पदक जीता

*छात्र हिमांशु की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात – डॉ० जयदीप कुमार*

मोनाड विश्वविद्यालय में बीपीईएस के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत् छात्र हिमांशु ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब में 22 से 27 फरवरी 2025 तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुशू प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा अपनी प्रतिभा, कौशल और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज पदक जीता। इस उपलब्धि से मोनाड विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं में हर्ष और गर्व का माहौल है। इस अवसर पर वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एन०के० सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डॉ० डी०पी० सिंह, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति (प्रवेश) रोहित शर्मा ने छात्र हिमांशु की इस सफलता पर बधाई देते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं वि०वि० के कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि हिमांशु की मेहनत और उसके स्पोर्टस संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ० सुनिल कुमार श्रीवास एवं विभागाध्यक्ष डॉ० प्रदीप कुमार के कुशल प्रशिक्षण का परिणाम है। वि०वि० ने हमेशा से खेल और शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया है, जिससे छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इस प्रतियोगिता में छात्र हिमांशु को प्रतिभाग कराने से लेकर उसके ब्रांज पदक जीतने तक के सफर में स्पोर्टस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० प्रदीप कुमार का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अन्य संकायों के समस्त शिक्षकों ने भी छात्र को शुभकामनायें देते हुये उसे अपनी तैयारी जारी रखने के लिये प्रेरित किया।

Exit mobile version