तेज रफ्तार ट्रक कार को टक्कर मारता हुआ डिवाइडर में घुसा, लगा जाम

तेज रफ्तार ट्रक कार को टक्कर मारता हुआ डिवाइडर में घुसा, लगा जाम

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में आधी रात को एक तेज रफ्तार
लोहे से भरा एक ट्रक ने कार में टक्कर मारते हुए डिवाइडर में जा घुसा।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा में देर रात हरियाणा से हापुड़ की तरफ जा रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर में जा घुसा। कार में सवार युवक बाल-बाल बच गया।
हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे हटाया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हो गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है।

Exit mobile version