स्वच्छता पखवाड़े पर मुस्लिम व दलित बस्तियों में चली प्रधानमंत्री की झाड़ू
हापुड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर चलाएं जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज 1 अक्टूबर 2023 को डा एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 33 ,वार्ड 28, वार्ड 22 मे युद्ध स्तर पर मुस्लिम व दलित बस्तियों व सरकारी अस्पताल आदि मे स्वच्छता अभियान चलाया गया,
डा एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी के नेतृत्व में चलाएं गए स्वच्छता अभियान में मोती कॉलोनी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यूपीएचसी मै अस्पताल के स्टाफ व मरीजो व आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और अस्पताल की सफाई की गई निवाजीपुरा , सिकंदर गेट, भंडा पट्टी, डा एपीजे अब्दुल कलाम चौक, कोटला मेवातियान आदि मै स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत झाडू लगाकर आमजन को जागरूक किया गया और स्वच्छता कि शपथ दिलाई गई,
इस मौके पर स्वच्छता अभियान में सोसाइटीे कै चैयरमेन मो दानिश कुरेशी, कोषाध्यक्ष दिलशाद अली, प्रबंधक आसिफ मेवाती, कोऑर्डिनेटर राशिद अली, डा आमिर वसी मोहम्मद, इरफान खान, मो परवेज शादाब अली, फरमान राशिद, भगवान दास, यूपीएचसी के डॉ अप्रूव मावि, अजीत सिंह, जूही, मोहम्मद अहमद, गौरव, अकरम अब्बासी आदि उपस्थित है