ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सेवानिवृत्त विद्युतकर्मी से दंपती ने छह लाख रुपये हड़पे
हापुड़। नगर के एक मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी की पुत्री से दोस्ती की आड़ में एक महिला ने पति के साथ मिलकर छह लाख रुपये व बाइक हड़प ली। बाइक व रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने अभद्रता कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। दंपती के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री एक कॉलेज में प्रोफेसर है। उसकी दोस्ती जनपद गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी विशाखा चौहान से हुई। आरोप है कि विशाखा व उसके पति प्रियांशु चौहान ने दोस्ती के बहाने अक्तूबर 2020 में छह लाख रुपये उधार लिए थे। इसके अलावा हाल ही में बैंक लोन के माध्यम से खरीदी गई बुलेट बाइक को भी प्रियांशु मांग कर ले गया। एक माह बाद रुपये और बाइक वापस मांगे तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया।
इतना ही नहीं दपंती ने पीड़ित व उसकी पुत्री के साथ अभद्रता कर दी। आरोपियों ने पीड़ित व उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके हैं आरोपी
पीड़ित के अनुसार आरोपियों की आपराधिक छवि उजागर हुई है। हापुड़ में इनके फर्जी लोन दिलाने के मामले में उजागर होने पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब ये लोग देहरादून और सहारनपुर में इस धंधे को चला रहे हैं। इनके गिरोह में काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं।
सेवानिवृत्त विद्युतकर्मी से दंपती ने छह लाख रुपये हड़पे
हापुड़। नगर के एक मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी की पुत्री से दोस्ती की आड़ में एक महिला ने पति के साथ मिलकर छह लाख रुपये व बाइक हड़प ली। बाइक व रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने अभद्रता कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। दंपती के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री एक कॉलेज में प्रोफेसर है। उसकी दोस्ती जनपद गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी विशाखा चौहान से हुई। आरोप है कि विशाखा व उसके पति प्रियांशु चौहान ने दोस्ती के बहाने अक्तूबर 2020 में छह लाख रुपये उधार लिए थे। इसके अलावा हाल ही में बैंक लोन के माध्यम से खरीदी गई बुलेट बाइक को भी प्रियांशु मांग कर ले गया। एक माह बाद रुपये और बाइक वापस मांगे तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया।
इतना ही नहीं दपंती ने पीड़ित व उसकी पुत्री के साथ अभद्रता कर दी। आरोपियों ने पीड़ित व उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके हैं आरोपी
पीड़ित के अनुसार आरोपियों की आपराधिक छवि उजागर हुई है। हापुड़ में इनके फर्जी लोन दिलाने के मामले में उजागर होने पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब ये लोग देहरादून और सहारनपुर में इस धंधे को चला रहे हैं। इनके गिरोह में काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं।