सीडीओ ने उघमियों के साथ किया यूपीएसआईडीसी का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को साफसफाई, बिजली, सड़कें ठीक करनें से संबंधित दिए निर्देश

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र, एम0जी0 रोड़, हापुड़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया है।

निरीक्षण के समय सीडीओ द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं वरिष्ठ प्रबंधक सिविल यूपीएसआईडीए को औ0 क्षेत्र स्थित पार्कों की साफ-सफाई, सड़क मरम्मत, अधिशासी अभियंता, विद्युत को जर्जर पोल एवं तार, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग को उदयरामपुर नाले की साफ-सफाई आदि कार्यों को तत्प्ररता के साथ कराये जाने हेतु मौके पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन को निर्देशित किया गया कि वह औ0 क्षेत्र के उक्त सभी कार्यों को सम्बंधित अधिकारियों के साथ साप्ताहिक रूप से समन्वय स्थापित करते हुए उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण में उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं वरिष्ठ प्रबन्धक सिविल, यूपीएसआईडीए, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता, विद्युत तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष एन0एन0 मिश्रा, दीपक शर्मा, सुशील गुप्ता, जे0पी0 कौशिक, गगनदीप, निरंकार एवं अन्य उद्यमी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version