सामान पर एमआरपी के साथ लागत मूल्य अंकित करनें की मांग को लेकर ग्राहक पंचायत ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

हापुड़। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हापुड़ इकाई ने अधिकतम खुदरा मूल्य व लागत को अंकित करनें व अन्य को लेकर केन्द्रीय खाद्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

जिला सचिव विवेक बहल ने कहा कि इसके समाधान के लिए ग्राहकों का मजबूत संगठन होना, फिर ग्राहकों में जागृति होना और शोषण के विरूद्ध आंदोलन करना यह ही महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने कहा कि ग्राहक अकेला लड़ नहीं सकता। उसका शोषण हो रहा है। यह भी पता है, परंतु उसका उपचार क्या है, यह उसे नहीं पता। इसलिए मजबूत संगठन व जागृति की आवश्यकता है।

प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख गुलशन त्यागी राजन कहा कि ग्राहक पंचायत को पंचायत स्तर तक गठित कर ग्राहकों की समस्याओं का समाधान प्रशासन का सहयोग लेकर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी को एमआरपी के साथ सामान पर लागत मूल्य भी अंकित करना चाहिए।

इस संबंध में अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर एक ज्ञापन प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख गुलशन त्यागी राजन के नेतृत्व में डीएम प्रेरणा शर्मा के माध्यम से उपभोक्ता मामले मंत्री, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के लिए एस डी एम श्रीमती ईला ज को सौंपा।

इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख के साथ जिला अध्यक्ष अरेनदर चौधरी, नितिन गोयल जिला सचिव, जिला कोशाध्यक्ष नितिन शर्मा एवं विवेक बहल जिला सचिव स्वर्णजयंती वर्ष समिति उपस्थित रहे।

Exit mobile version