साइबर ठगों ने हापुड़ के व्यापारी से की आनलाइन 2.54 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक अचार व्यापारी से साइबर ठग ने माल खरीदने के नाम पर आनलाइन 2.54 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के नवीकरीम निवासी करण सिंह कर्दम का आचार व मुरब्बे का व्यापार है।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसके पास माल खरीदने के नाम पर मेरठ के आर्मी डिपार्टमेंट के कुलदीप नाम से फोन आया और उसने व्यापार की बातों में फंसाकर पेटीएम के माध्यम से आनलाइन 2.54 लाख रुपये की ठगी कर ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।