साइबर ठगों ने युवती के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 28 हजार रुपए

साइबर ठगों ने युवती के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 28 हजार रुपए

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवती के एटीएम बूथ पर युवती का कार्ड बदलकर खाते से 28 हजार रुपए उड़ा दिए।

पीड़ित सुमित गौतम ने बताया कि दस दिसंबर को उनकी पुत्री उर्वशी स्वर्ग आश्रम रोड स्थित पीएनबी एटीएम मशीन से दो हजार रुपये निकालने गई थी। रुपये निकालकर एटीएम से नीचे उतरते समय दो अज्ञात युवकों ने भ्रमित कर उनकी पुत्री को एटीएम मशीन में बुलाया। इस दौरान प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने की बात कहते हुए उनकी पुत्री का डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद उनकी पुत्री घर लौट आई। पुत्री के घर पहुंचने पर उयके मोबाइल पर 28,670 रुपये खाते से कटने का मैसेज आया। दोनों युवकों ने उनके खाते से धोखाधड़ी कर रुपये निकाल लिए।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version