सांसद ने ब्रजघाट में  हाईकोर्ट बेंच बनवानें की  मांग की




हापुड़। 

गढ़-अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने लंबे समय से चली आ रही हाई कोर्ट बैंच की मांग लोकसभा में उठाते हुए कहा कि हाई कोर्ट में लाखों विचाराधीन मुकदमें लम्बित है जिससे लोग को न्याय नहीं मिल पा रहा है।


गढ़-ब्रजघाट बड़ा तीर्थ स्थल है हाईकोर्ट बैंच बनाई जा सकती है। हाई कोर्ट बैंच गढ़ ब्रजघाट पर बनाये जाने की पुरजोर मांग करता हूं। गढ़ अमरोहा सांसद ने लोकसभा में कहा कि यूपी के सहारनपुर से 800 किमी दूर प्रयागराज पहुंचता है तो भारी परेशानी होती है। हाईकोर्ट में लाखों मुकदमे लम्बित पड़े हुए है। वादकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। सांसद ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में गढ़ ब्रजघाट तीर्थ स्थल है जहां बहुत सम्भावनाऐं है। सरकार से हाईकोर्ट बैंच बनाये जाने की मांग सभापति  के द्वारा की गई है।


Exit mobile version