सरसों के तेल में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करनें वालों सहित अन्य दुकानदारों पर एडीएम ने लगाया 19.82 लाख का जुर्माना
हापुड़। हल्दी में चौक पाउडर, धनिया में बुरादा, सरसों के तेल में पाम ऑयल मिलाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करनें वालें दुकानदारों के विरुद्ध एडीएम ने सुनवाई के बाद 19.82 लाख का जुर्माना लगाया हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में खाघ सुरक्षा अधिकारियों ने विभित् चार महीनों में दूध, दही, पनीर, मिर्च, मिठाई तेल आदि के 110 खाद्य नमूनों लिए थे।
जांच के उपरांत पाया गया कि हल्दी में चौक पाउडर, धनिया में बुरादा, सरसों के तेल में पाम ऑयल पाया गया। जिसमें 110 नमूने भेजे गए, नमूनों में से 89 नमूने फेल हो गए।
एडीएम श्रद्धा ने जांच में फेल मिले खाद्य पदार्थों के मुकदमों की सुनवाई करते हुए दुकानदारों पर 19 .82 लाख का जुर्माना लगाया है।