सरकारी स्कूल में शिक्षिका पर बच्चों के साथ जातिसूचक शब्द कहनें व चप्पलों से पिटाई का आरोप, डीएम से की शिकायत

सरकारी स्कूल में शिक्षिका पर बच्चों के साथ जातिसूचक शब्द कहनें व चप्पलों से पिटाई का आरोप, डीएम से की शिकायत

हापुड़। जिलें के नंगौला के परिषदीय स्कूल में सहायक अध्यापिका पर दो बच्चों को चप्पलों से पीटने और मिड-डे मील खाने के दौरान अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए बच्चों की मां ने डीएम से शिकायत की है। बीएसए कार्यालय में भी शिकायती पत्र भेजा गया है।

हैदरनगर नंगौला निवासी रिया ने डीएम कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि उसके दो बच्चे गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। विद्यालय की शिक्षिका बच्चों के साथ अभद्रता करती है। आरोप है कि जातिसूचक शब्द कहते हुए दोनों बच्चों की चप्पलों से भी पिटाई की गई। मिड-डे मील खाने के दौरान भी बच्चों को काफी अपशब्द कहे। आरोप है कि इस मामले की शिकायत प्रधानाध्यापक से की, तब भी शिक्षिका ने अभद्रता की। पिटाई के डर सेबच्चों ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया।

कार्यवाहक बीएसए योगेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रकरण की फिलहाल जानकारी नहीं है, मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। यदि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ है तो यह गंभीर है।

Exit mobile version