सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने बचाई  सर्पदंश से पीड़ित युवक की जान

हापुड़। नगर के एक मौहल्ले में
घर में काम करते समय एक युवक को सांप ने काट लिया। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसकी जान बचाई।
    हापुड़ के मोती कालोनी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय साजुद्दीन अपने  घर कुछ कार्य कर रहा था। उसके पैर में जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन मोहल्ले में ही उसे झाड़ फूंक वाले के पास ले गए। करीब डेढ़ घंटे युवक को वहीं रखा गया। लेकिन हालत बिगड़ने लगी, बेहोश होने के कारण उसकी धड़कन भी कम हो गई।
परिजन तत्काल युवक को हापुड़ सीएचसी ले गए। रक्त की जांच की तो रक्त जमना शुरू हो गया था। शुरुआती 15 मिनट में युवक को पांच एंटी स्नेक वेमन की दस दस एमएल की डोज दी गई लेकिन, कोई असर नहीं हुआ दस डोज देने पर युवक को होश आना शुरू
जिले में इससे पहले भी चार मौतें सांप काटने से हुई हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि सांप काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े। जितनी देर होगी, बचने के चांस उतने ही कम रह जाएंगी। जिले के सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम है।
Exit mobile version