सत्संग भवन की सेवा के लिए हम सदैव तत्पर हैं : विधायक विजयपाल आढ़ती
हापुड़। श्री सतगुरु सेवाराम साहिब जी” की महीने की याद में गाँधी गंज सत्तीवाड़ा में स्थित “सत्संग भवन श्री सतगुरु भगवान दास साहिब जी” में, अरदास में विधायक विजयपाल आढ़ती ने शामिल होकर सतगुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक विजयपाल ने कहा कि वह समय समय पर गुरुद्वारे साहिब जी में हाज़री भरते रहते हैं और इससे उन्हे आत्मिक शांति का आभास प्राप्त होता हैं।
विधायक का स्वागत करने सत्संग भवन के प्रबंधक जसबीर सिंह बत्रा, खुशबीर सिंह बत्रा , मीडिया प्रभारी अशोक डंग, कपिल डंग, राजीव लोंगयानी, सौरभ सिक्का,हरपाल सिंह लोंगयानी शामिल हुए।