ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सड़क हादसे में छात्र समेत पांच लोग घायल
गढ़मुक्तेश्वर। मेरठ रोड और नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसों में छात्र समेत पांच लोग घायल हो गए, घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
जनपद अमरोहा के जोया निवासी शंकर अपने साथी दिलनवाज के साथ बाइक पर सवार होकर नोएडा में अपनी बहन की ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़ में नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो गलत दिशा में आ रही कार ने बाइक को साइड मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी छात्र विपिन अपनी कार से सवार होकर मेरठ कॉलेज जा रहा था। जैसे ही वह गढ़ में मेरठ रोड पर पहुंचा तो गांव पौपाई के पास सड़क पर गड्ढों से बचने के चक्कर में कार खेतों में उतर गई, जिससे छात्र घायल हो गया, वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा दिल्ली निवासी शहजाद और अरमान बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह सिंभावली क्षेत्र के गांव सरुरपुर के पास पहुंचे तो हाईवे पर हो रहे चौड़ीकरण के कार्य के चलते गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को साइड मार दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि घायल व्यक्ति बिना किसी कार्रवाई के अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
सड़क हादसे में छात्र समेत पांच लोग घायल
गढ़मुक्तेश्वर। मेरठ रोड और नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसों में छात्र समेत पांच लोग घायल हो गए, घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
जनपद अमरोहा के जोया निवासी शंकर अपने साथी दिलनवाज के साथ बाइक पर सवार होकर नोएडा में अपनी बहन की ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़ में नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो गलत दिशा में आ रही कार ने बाइक को साइड मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी छात्र विपिन अपनी कार से सवार होकर मेरठ कॉलेज जा रहा था। जैसे ही वह गढ़ में मेरठ रोड पर पहुंचा तो गांव पौपाई के पास सड़क पर गड्ढों से बचने के चक्कर में कार खेतों में उतर गई, जिससे छात्र घायल हो गया, वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा दिल्ली निवासी शहजाद और अरमान बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह सिंभावली क्षेत्र के गांव सरुरपुर के पास पहुंचे तो हाईवे पर हो रहे चौड़ीकरण के कार्य के चलते गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को साइड मार दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि घायल व्यक्ति बिना किसी कार्रवाई के अपने गंतव्य को रवाना हो गए।